Monday, 1 September 2025

विद्यार्थियों को जरूर देंगे मेट्रो पास : रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 1 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) द्वारा आयोजित छात्रा सम्मान समारोह 'स्वयंसिद्धा' सोमवार दिल्ली विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख श्रीमती मन्नू शर्मा कटारिया, राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं छात्रसंघ सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने साथ में दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर खेल, अकादमिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 500 छात्राओं को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्वयंसिद्धा कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज इस स्वयंसिद्धा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ रहे हैं, जहां से मैंने एक सामान्य छात्र की तरह अपने जीवन की शुरुआत की थी और यहां आज दिल्ली की मुख्यमंत्री तक पहुंची हूं। यह बहुत ही सहज लगता है, सामान्य लगता है, एबीवीपी की परवरिश लगती है। जो कठिन से कठिन रास्तों को सहज बनाती है। मैंने कहीं से कोई मैनेजमेंट कोर्स या कोई डिग्री नहीं ली मैंने जो कुछ भी किया वो इस विद्यार्थी परिषद की देन है। मुझे आज जो कुछ जी विजन मिला है वो एबीवीपी की देन है। मेरे अंदर सर्वप्रथम देशभक्ति की ज्वाला जलाने का काम भी विद्यार्थी परिषद ने ही किया। मैं देश के लिए किस प्रकार योगदान दे सकूं यह भी सीख मुझे विद्यार्थी परिषद ने ही दिया। मैं एबीवीपी और एबीवीपी नेतृत्व वाले डूसू को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने यह' 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम आयोजित किया और इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं को सम्मानित किया, यह आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं यह एक प्रेरणा है, जिससे हर एक छात्रा को प्रेरणा मिलेगी। मैं इस मंच के माध्यम से आप सबको एक बार और आश्वासन दिलाती हूं कि दिल्ली की ये सरकार दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के कल्याण के लिए हर संभव कार्य करेगी और जल्द ही दिल्ली मेट्रो के कन्सेशन पास को भी उपलब्ध करवाएगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख श्रीमती मन्नू कटारिया ने कहा कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय की समस्त छात्राओं के लिए हर्ष का दिन है क्योंकि आज स्वयंसिद्धा के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं सम्मानित होने जा रही हैं। यह विद्यार्थी परिषद का एक प्रयास है छात्राओं के अंदर स्व के भाव जगाने का एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का। विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्रसंगठन है, जो छात्राओं के स्वाभिमान जगाने एवं उन्हें सशक्त करने के लिए साल भर कार्य करता है। यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का एक अंश है। विद्यार्थी परिषद में जितने भी बड़े आंदोलन हुए वहां पर छात्राओं ने नेतृत्व कर अपनी मजबूत सहभागिता किया है, यह विद्यार्थी परिषद के दृष्टि को भी दिखाता है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं देती हूं कि वे निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से शुरू हुई स्वयंसिद्धा की यह यात्रा एक विचार है एक संकल्प है जो हमें बताती है कि छात्राएं किसी से कम नहीं वो जो चाहें वो कर सकती है। 'स्वयंसिद्धा' मेरे जैसे लाखों छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो एक माध्यम बनता है नेतृत्व करने का। हमें गर्व करना चाहिए कि हमने ऐसे देश में जन्म लिया है जहां पर नारियों को पूजा जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्रसंगठन है जो सिर्फ छात्राओं के हक़ की आवाज़ ही नहीं उठाता बल्कि उनको पूरा भी करवाता है। स्वयंसिद्धा से लेकर मिशन साहसी तक इसके उदाहरण है। मैं इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देती हूं कि वे आगे बढ़ें और  जीवन में अच्छा करें।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए यू स्पेशल बसेज शुरू करने  एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो पास के सकारात्मक आश्वासन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। स्वयंसिद्धा का यह कार्यक्रम छात्रों की योग्यता और क्षमता की सम्मानित करने के उद्देश्य से 2014 में 200 छात्राओं के साथ शुरू हुआ था और आज के कार्यक्रम में 2500 छात्राओं की उपस्थिति हमें बता रही है कि, छात्रा शक्ति कैसे आगे बढ़ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने प्रयासों से छात्राओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी छात्र संगठन है जिनका कोई स्पष्ट विजन नहीं है।

No comments:

Post a Comment