Wednesday, 10 December 2025
पांच विद्यार्थियों को मिली छात्रवृति
नई दिल्ली, 11 दिसंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में पांच विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृति श्री मनीष वर्मा द्वारा हंसराज कॉलेज की ऋणशु तिवारी, निखिल, निष्ठा, राखी तथा अंबेडकर विश्विद्यालय की लावली को बीस हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसका उद्देश्य विद्यार्थी अपने अध्ययन में आने वाली आर्थिक समस्याओं से निकलकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और भविष्य में अपने सामाजिक उत्तरदायित्त्व का वहन कर राष्ट्र की उन्नति में भरपूर योगदान दें। साथ ही इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की प्रगति में स्वयं की भूमिका को भी सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए प्रख्यात समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता श्री रौशन कुमार सिंह जी ने बहुत ही अहम् भूमिका निभायी और इसअवसर पर उपस्थित भी रहे। हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो रमा यादव ने अपने वक्तव्य में इस प्रकार के अत्यन्त सराहनीय कार्य के लिए श्री मनीष वर्मा जी एवं श्री रौशन कुमार सिंह जी को साधुवाद दे कर बहुत ही आभार प्रकट किया है । इस अवसर पर डॉ. राहुल रंजन, प्रो. संध्या राठौर, प्रो. राज मोहिनी सागर, डॉ. बालकृष्ण नेगी, डॉ. आर सी गर्ग, डॉ. खुशबू शुक्ल, डॉ. बिनोद मलय आदि शिक्षकों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन भी रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment