Friday, 19 December 2025

सीमापुरी विद्यालय में लैंगिक समानता पर कार्यशाला आयोजित


नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। राजकीय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी सीमापुरी और शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के तत्वधान में लैंगिक समानता पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर सोनाली भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लैंगिक समानता की जरूरत पर विस्तार से बताया। भारद्वाज ने छात्रों को जेंडर समानता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सहानुभूति एवं मानसिक कल्याण पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं तथा जेंडर समानता और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से सशक्त समाज का निर्माण होता है। संदीप कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रिसोर्स पर्सन को सम्मान प्रदान किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नींव परियोजना के इंचार्ज राजेश कुमार, लाखन सिंह, आदिल आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment