Friday, 20 March 2015

वेदांग ने तोड़ा अपने ही जीत के सारे रिकॉर्ड

बिपिन बिहारी दुबे
दिल्ली विश्व विद्यालय के श्री गुरू नानक देव खालसा महाविद्यालय की डिबेटिंग एंड क्विजिंग सोसायटी ‘’वेदांग’’ अपने महाविद्यालय की सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली सोसायटी बन गयी है। सत्र 2014-15 में 32 पुरस्कार जीत कर वेदांग ने अपने पिछले साल के रिकॉर्ड(31) को तोड़ा है। लगभग 20 सदस्यों वाली इस सोसायटी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी, ज़ाकिर हुसैन, विवेकानंद, खालसा, IHE, JDMC, आदि कॉलेजों के साथ-साथ कई अन्य संस्थानों में भी पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र बिपिन दुबे, पल्लवी, राजा, जतिन, दीपक, राजकुमार, प्रशांत, आलोक, संकेत, रेनु, लव, आदि रहे। इनके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी अपने सोसायटी और कॉलेज का प्रतिनीधित्व किया।

वेदांग सोसायटी अपने शुरुआती दिनों से ही कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ सोसायटी रही है। लगभग 5 साल के कार्यकाल में इस सोसायटी ने 250 से ज्यादा पुरस्कार जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वेदांग के संस्थापक सदस्य रहे आदर्श शुक्ला, कुणाल अगरवाल, अंशुल अगरवाल ने अपनी प्रतिभा से वेदांग को एक नया पहचान दिया।
वेदांग के संयोजक डॉ वेदमित्र आर्य ने सभी सदस्यों को उनकी इस सफलता पर बधाई दिया। डॉ वेदमित्र ने आगे भी इस रिकॉर्ड को बनाये रखने के साथ-साथ और मजबूती से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। 

No comments:

Post a Comment