आएशा खान
नई दिल्ली, श्री गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज के तत्त्वावधान में 4 मार्च 2016 को त्यागराज स्टेडियम में कॉलेज की नेशनल कैडेट कोर (NCC) इकाई द्वारा छठा वार्षिकोत्सव "विजयन्त" मनाया गया. बताते चलें कि यह कार्यक्रम कैप्टेन विजयन्त थापर को श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया जाता है. 1999 में हुए कारगिल युद्ध में खालसा कॉलेज से स्नातक कैप्टेन विजयन्त थापर शहीद हुए थे. श्री गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज में 2010 में एनसीसी इकाई का गठन किया गया और अपने शहीद पुत्र के नाम पर नाम रखा गया "विजयन्त". हर बार की तरह इस बार भी कई तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और दिल्ली विश्वविद्यालय की करीब 35 एनसीसी टीम ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे त्यागराज के इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस (सिंगल्स) और बैडमिंटन (सिंगल्स) से हुई. 9 बजे ही बास्केटबॉल का मैच शुरु हो गया, जिसमें बी.कॉम ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स और अन्य कई कोर्स की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. बास्केटबॉल में विजयी रही इकोनॉमिक्स ऑनर्स की टीम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया बी. कॉम ऑनर्स ने और तीसरे स्थान पर हिस्ट्री ऑनर्स ने कब्ज़ा जमाया. वौलीबाॅल 12 बजे से शुरु हुआ और कड़ी धूप में भी हर एक टीम ने शानदार प्रदर्शन दिया। वौलीबाॅल में प्रथम स्थान हिस्ट्री ऑनर्स ने प्राप्त किया. दूसरा स्थान इंग्लिश ऑनर्स की टीम के नाम हुआ और तीसरे स्थान पर बी. कॉम ऑनर्स रही.
मिनी फुटबॉल 1 बजे शुरु हुआ और इस प्रतियोगिता में बीए प्रोग्राम ने अपनी जीत दर्ज कराई. दूसरे स्थान पर रही बी. कॉम की टीम और तीसरा स्थान प्राप्त किया इंग्लिश की टीम ने.तत्पश्चात एथलिटिक इवेंट्स शुरु हो गए जिसमें 100 मीटर गर्ल्स-ब्वॉयज़, 200 मीटर गर्ल्स-ब्वॉयज़, 400 मीटर गर्ल्स- ब्वॉयज़, रिले रेस, लाॅन्ग जम्प और शाॅटपुट खेल शामिल थे.100 मीटर रेस में लड़कों में प्रथम स्थान रहा अपार वर्मा का, दूसरा नवीन और तीसरा ऋषभ कुमार. वहीं लड़कियों में अनु प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय और प्राची तीसरे स्थान पर रहीं । 200 मीटर रेस में भी प्रथम स्थान अनु का ही रहा. दूसरे नंबर पर ममता और तीसरे पर ज्योति रही. लड़कों में प्रथम आशीष, दूसरा अजय और तीसरा स्थान धनंजय को मिला. 400 मीटर रेस में लड़कों में प्रथम पुुरस्कार अमित को, दूसरा अपार को और तीसरा अजय को मिला. लड़कियों में प्रथम स्थान ममता, दूसरा प्रज्ञा और तीसरा ज्योति को मिला.
लॉन्ग जम्प मे लड़कियों में पहले नंबर पर रही अनु, दूसरे स्थान पर अनुभा और तीसरे स्थान पर कनिका रही. लड़कों में अजय मलिक अव्वल रहे. दूसरा स्थान राॅबिन और तीसरा स्थान नवान का रहा.शाॅटपुट में रजत पहले नंबर पर रहे, दूसरे पर गगनदीप और तीसरे पर सार्थक. लड़कियों में प्रथम चरमप्रीत कौर रही, दूसरा स्थान निधि ने प्राप्त किया और तीसरे नंबर पर निकिता शर्मा रही । फुटबॉल पेनैलटी शूटआउट में पहला स्थान रहा कनिका का, दूसरे पर प्रीना कौर सलूजा और तीसरे पर चरनप्रीत रही।
रिले रेस में लड़कियों में पहले स्थान पर अनुभा, ममता, ज्योति और अनु की टीम रही. दूसरा स्थान निधी, उदिता, रूबी और कोमल को प्राप्त हुआ और तीसरे नंबर पर रहीं कनिका, प्रीना, दीक्षा और निवेदिता.
रिले रेस में लड़कों में मयंक, यश, सौरभ और प्रभजोत जीते. चित्रेश, रजत, पुलकित और कशिश दूसरे स्थान पर रहे और तीसरे पर आकार, ऋषभ, रवनीत और बलजीत रहे.आखिरी खेल टग आॅफ वाॅर में स्पोर्ट्स सोसाइटी ने अपनी जीत दर्ज करवाई. दूसरे स्थान पर रही बी.कॉम की टीम और तीसरा स्थान बीए प्रोग्राम की टीम को मिला.खेल की समाप्ति के बाद विजेताओं को प्रिन्सिपल मैम ने पुरस्कृत किया और सबको शाबाशी दी. इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.
No comments:
Post a Comment