पुष्पेन्द्र सिंह
दिल्ली, 20 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज में एलुमनी क्लब द्वारा "आधुनिक पत्रकारिता के बदलते आयाम" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक श्री के जी सुरेश ने छत्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पत्रकारों को नकारात्मक पत्रकारिता करने से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने भावी पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि वे केवल रिपोर्टिंग करें, किसी विषय पर निर्णय देने की कोशिश न करें। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पत्रकारिता के अध्ययन करने के साथ-साथ पत्रकारिता की भाषा पर भी बल देने केलिए कहा।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में, विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए सुभारती विश्वविद्यालय (मेरठ) के उप प्रचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने पत्रकारिता के आचार व व्यवहार पर अपना वक्तव्य पेश किया। समाचार वार्ता के संपादक व इम्वा अध्यक्ष श्री राजीव निशाना ने मीडिया के बदलते रूप को छात्रों के सामने रखा, वहीं कॉलेज प्रचार्य डॉ. जी. के. अरोड़ा ने मीडिया क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता की बात पर बल दिया।
द्वितीय सत्र में इंडिया न्यूज की संवाददाता सुश्री गीतम श्रीवास्तव ने फील्ड रिपोर्टिंग और एंकरिंग के तमाम गुणों को प्रेक्टिकल की सहायता से छात्रों को समझाने की कोशिश की। वहीं दैनिक जागरण के संवाददाता श्री निहाल सिंह ने वर्तमान दौर में प्रिंट मीडिया की विशेषता बताते हुए सोशल मीडिया पर भी ध्यान केंद्रित किया। साथ ही पत्रकार योगेश सोलंकी ने भी ख़बर संकलन की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने दीप प्रज्वलन से किया । अंत में एलुमनी क्लब के संयोजक डॉ. एस. एस. चावला ने बताया कि एलुमनी क्लब प्रत्येक महाविद्यालय में छात्रों के लिए एक गतिविधि आयोजित करती रहती है। अपनी इसी परंपरा को बढाते हुए इस महीने "राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला" का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के सभी पत्रकारिता संस्थानों से आये विधार्थियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment