शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, शोध प्रकल्प (दिल्ली प्रान्त) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में 15 भारतीय भाषाओं की पुस्तकों पर परिचर्चा श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है । पुस्तक पर परिचर्चा 10 फ़रवरी से प्रत्येक सप्ताह दिन शुक्रवार को रखी जा रही है। पुस्तक परिचर्चा के क्रम में पहली पुस्तक गुजराती लेखिका श्रीमती वंदना शांतइंदू जी द्वारा लिखित 'जड़ से उखड़े हुए' कहानी संग्रह है। पुस्तक परिचर्चा फ़ेसबुक एवं गूगल मीट के माध्यम से 10 फरवरी 2023, शाम 6 बजे से आयोजित की जायेगी। परिचर्चा से जुड़ने के लिए लिंक नीचे प्रेषित किया जा रहा है।
गूगल मीट का लिंक :
https://meet.google.com/vpn-vaat-nwt
फ़ेसबुक पेज से जुड़ने के लिए लिंक-
https://www.facebook.com/ssunshodhprakalp/
आप सबसे निवेदन है कि समय से जुड़ें और परिचर्चा में सम्मिलित हो परिचर्चा को सफल बनाएँ।
निवेदक
डॉ शीतल कुमारी
संयोजक
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
शोध प्रकल्प, दिल्ली प्रान्त
No comments:
Post a Comment