'राष्ट्रीय शिक्षा नीति'- 2020 के संदर्भ में, ममता मॉडर्न स्कूल विकासपुरी, नई दिल्ली में ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सम्मिलित तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक - 'मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान' रहा। ममता मॉडर्न विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पल्लवी शर्मा जी ने मुख्य वक्ता एनसीईआरटी की डॉ. ऊषा शर्मा तथा अमेठी विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ अल्का मुद्गल का स्वागत किया और शाल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन और शिक्षिकाओं द्वारा 'सरस्वती वंदना' गायन से किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 शिक्षक / शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में नई शिक्षा नीति पर चर्चा - परिचर्चा हुई और कक्षा में कैसे प्रयोग में लाएं, सुझाव दिए गए। कथा -कहानियों व अनेक रुचिकर उदाहरणों द्वारा कार्यशाला को जीवंत रूप दिया। सभी प्रतिभागी
शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया। साथ ही अपने अनुभवों को साझा करते हुए 'मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान' संबंधी शिक्षण विधियों को शिक्षण कार्य में अपनाने का उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment