Monday, 13 May 2024

समाज के सही नायक और अपराधी

करुरणानयन चतुर्वेदी 



हेल्लो! एक्सक्यूज मी करूणा। कल कांस्टीट्यूशन क्लब से बाहर निकलते वक्त पीछे से किसी ने मुझे पुकारा। पहले तो मैंने इस आवाज़ को अनदेखा किया। लेकिन जब उस आवाज़ की ध्वनि और तीव्रता से मुझे सुनाई देने लगी तो मैं पीछे मुड़ा। मैंने पाया कि वह अपने दिल्ली विश्वविद्यालय के ही विद्यार्थी थे।

मैंने उनका हाल चाल पूछा, तो वह कहने लगे की ईश्वर की दुआ से सब ठीक है । लेकिन आपसे एक बात पूछनी थी। मैं उनसे कहा कि कहिए कोई समस्या है। इसपर उन्होंने ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश में कहां से हैं? थोड़ी देर तक मुझे कुछ समझ में ही नहीं आया। आख़िर उनका यह पूछने का प्रयोजन क्या था? ख़ैर मैंने उन्हें बताया की वाराणसी के पास एक गाज़ीपुर जिला है। मैं वहीं से आता हूं। 

  

बस मेरे कहने के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि अच्छा गाज़ीपुर वही न मुख्तार अंसारी वाला क्षेत्र। यह कहकर मुझे अजीब सी नज़रों से देखते हुए सी यू सून कहकर चलते बने। मैं कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त कर पाता उससे पहले महोदय आंखों के सामने से ओझिल हो चुके थे।लेकिन प्रश्न उठता है कि क्या मेरा ज़िला केवल मुख्तार अंसारी के लिए ही प्रसिद्ध है? इस व्यक्ति के अलावा वहां कोई और हस्ती नहीं हैं,जो हमारे जिला का प्रतिनिधित्व करते हों। इसका जवाब है कि दरअसल अपने प्रसिद्ध हस्तियों को हमारे जिले के लोगों ने अपने स्मृति पटल पर उठाया ही नहीं।


हमारे ज़िले ने मरहूम राही मासूम रज़ा जैसा लेखक दिया। जिसने अपने लेखनी से महाभारत धारावाहिक के पात्रों में जान भर डाली। उन्होंने हिंदी साहित्य को अपने कलम के दाम पर सींचा । मगर अफ़सोस आज हमारे ज़िले के ज्यादातर युवा इस महान विभूति से परिचित ही नहीं है। इस ज़िले ने वीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान जैसे फ़ौलादी जवान दिए हैं। जिन्होंने अपने जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी है। इस भूमि ने विश्वनाथ सिंह गहमरी जैसा नेता दिया है। जिसने पं.नेहरू को पूर्वांचल की गरीबी से ऐसे अवगत कराया की खुद नेहरू की आंख भर आयी। इस धरित्री ने राम बहादुर राय जैसे शानदार पत्रकार दिए। जिनके लेखन कौशल से आज भी पत्रकारिता के छात्र सीखते हैं। मगर हमारे ज़िले का दुर्भाग्य देखिए कि इस महानविभूति को ( मैंने जिनसे भी पूछा) जानते तक नहीं हैं।  ऐसे तमाम प्रसिद्ध हस्तियों को जन्म देने वाली इस पवन धरित्री को किसी ऐसे शख्स के साथ जोड़कर कदापि नहीं देखना चाहिए, जिसका जीवन ही अपराध और हिंसा का परिचायक हो।

No comments:

Post a Comment