Sunday, 16 June 2024

वैष्णव देवी में शहीद हुए लोगों की स्मृति में शोक सभा

करुरणानयन चतुर्वेदी

नई दिल्ली, 16 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कश्मीर घाटी में बीते दिनों पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा दर्शन यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं पर हुए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। 


बीते नव जून को वैष्णव देवी दर्शन को जा रही यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों द्वारा गोली बारी की गई थी। जिसमें 9 तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई थी। यह घटना प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे काल के शपथ ग्रहण समारोह के एक घंटे पहले घटित हुआ था। 

आतंकवादियों ने इसके आसपास ही तीन बार और कश्मीर की शांति को भंग करने का प्रयास किया। जिसमें रियासी, कठुआ और डोडा ज़िले में हमले को अंजाम दिया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय अभाविप कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ कैम्पस में स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के सम्मुख शोक सभा का आयोजन किया। इस सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ मोमबत्ती जलाकर लोगों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान मिलने की प्रार्थना की गई। 

शोक सभा में शेखर सुमन, ऋषिराज सिंह, सिद्धार्थ परशार,आर्य गौतम चौबे,, रजनीश तिवारी, आदित्य राज सिंह, राजा प्रताप आदि समेत भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment