नई दिल्ली, 20 जून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार रद्द हुए नेट पेपर, एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्याप्त अराजकता तथा लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में एनटीए का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा इस पूरे घटना क्रम में संलिप्त नक़ल माफियाओं पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर अनियमितता, गड़बड़ी तथा पेपर लीक जैसे मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले नीट - यूजी के पेपर में व्यापक स्तर पर आई गड़बड़ी और फिर 18 तारीख को संपन्न हुए यूजीसी नेट की परीक्षा का कल रद्द होना यह दिखाता है कि एनटीए किस प्रकार से भ्रष्ट हो चुकी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में एनटीए का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता तथा पेपर लीक के लगातार मामले आना बहुत ही चिंताजनक है। लगातार ऐसी घटनाओं का होना हमारी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। हम सरकार मांग करते हैं कि वो नक़ल माफियाओं पर तत्काल स्तर पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे तथा आगे किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार की अराजकता,अनियमितता एवं पेपर लीक जैसे मामले न हो सरकार यह सुनिश्चित करे।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, एनटीए एक भ्रष्ट संस्था हो चुकी है। अभी हाल ही में नीट-यूजी तथा यूजीसी नेट की परीक्षाओं में अनियमितता तथा पेपर लीक जैसे मामले होना बहुत बड़ी विफलता है।
इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव अपराजिता सहित बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment