Monday, 16 September 2024

स्माइल सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है 6 वां गणेश-महोत्सव, भक्तिमय हुआ पूरा भारत


नई दिल्ली, सितंबर। हर वर्ष की भाँति इस बार भी गणपति आगमन की भक्तो मे सर्वत्र चारो और बप्पा के स्वागत के लिए उत्सव, भक्ति और श्रद्धा देखी जा सकती है। इस वर्ष 7 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर तक गणेश उत्सव का आयोजन पूरे देश मे चल रहा है। लालबाग के राजा से लेकर हर घर बप्पा के प्रति लोगो की आस्था देखी जा सकती है। इसी कड़ी मे स्माइल सेवा फाउंडेशन  द्वारा 6 ठा गणेश महोत्सव पूरी धूम - धाम से आयोजित किया जा रहा है। उत्तर - पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क मे इस ट्रस्ट द्वारा आयोजित बप्पा के कार्यक्रम मे जाने का भक्तो मे अलग ही उत्साह रहता है। इस खास मौके पर बातचीत करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा के युवा नेता सौरव जैन ने बताया कि हर वर्ष हम बप्पा के स्वागत के लिए खास तैयारी करते है और इस बार भी हमारी संस्था अपना 6 ठा गणेश महोत्सव पूरी धूमधाम से मना रही है, दिन - प्रतिदिन भक्तो की श्रृंखला को देखकर हमारी टीम पूरी सुरक्षा के साथ अपना कार्य भी कर रही है। हमे निरंतर बप्पा का आशीर्वाद और अपने लोगो का  प्यार एवं सभी प्रकार से सहयोग प्राप्त होता है जिससे हम  अपना कार्यक्रम संपूर्ण रूप से कर पाते है। कार्यक्रम के प्रधान प्रिंस ने बताया की हम बप्पा के आशीर्वाद से निरंतर आगे बढ़ रहे है और आगे भी हम सभी के सहयोग से अपना गणेश - उत्सव का कार्यक्रम निरंतर प्रगति की ओर बढ़ाते रहेगे। बप्पा से कामना करते है की यह गणेश चतुर्थी पूरे भारत मे शांति और प्रगति स्थापित हो जाए इसके अलावा स्माइल सेवा फाउंडेशन की पूरी टीम जिसमे आशीष तिवारी, राव लाहरुवाला, रीतिका, मोहित, इशान, ऋषि आदि सभी मिलकर के पूरे कार्यक्रम को अच्छा रूप दे रहे है।

No comments:

Post a Comment