Thursday, 12 September 2024

छात्राओं में समाज का नेतृत्व करने कि और उसे बदलने की अद्वितीय शक्ति है : बांसुरी स्वराज


नई दिल्ली, 12 सितंबर।  दिल्ली- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मिशन साहसी के सहयोग से गुरुवार को शहीद भगत सिंह कॉलेज में स्वयंसिद्धा 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद बांसुरी स्वराज, शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार अत्री, एबीवीपी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि त्रिपाठी, एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, डूसू सचिव अपराजिता और डूसू सह सचिव सचिन बैसला कार्यक्रम में मौजूद रहे।


एबीवीपी के नेतृत्व वाली डूसू द्वारा 2014 से आयोजित किया जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम स्वयंसिद्धा 12 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शैक्षणिक, पाठ्येतर गतिविधियों, एनसीसी, एनएसएस और खेल के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित करना था। स्वयंसिद्धा 2024, जिसका विषय “नारी तू नारायणी” था, दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 1000 से अधिक छात्राओं को सम्मानित किया और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment