Thursday, 26 September 2024

डूसू चुनाव में भोजपुरी गायकों से पूर्वांचल को रिझाने की कोशिश

करुणा नयन चतुर्वेदी 


दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी संगठन पूर्वांचल के विद्यार्थियों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं । इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामजस महाविद्यालय में पूर्वांचल के विद्यार्थियों के लिए पूर्वांचल स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह थे। भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी गायक एवं अभिनेता रितेश पांडेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान और निवर्तमान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत भी उपस्थित रहे। 

याज्ञवल्क्य जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्वांचल ने हमेशा देश को अग्रणी बनाने में सहयोग किया है। इसने समय समय पर डूसू में भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने इशारों में ही ऋषिराज पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्वांचल किसी एक नेता के इशारे पर नहीं चलता है।। बल्कि यहां का प्रत्येक व्यक्ति ही नेता होता है। 

दयाशंकर सिंह ने अपने छात्र जीवन के समय को याद करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ने उनका चहुमुखी विकास किया है। डूसू के निवर्तमान संयुक्त सचिव सचिन बैसला द्वारा विद्यार्थियों को अयोध्या धाम ले जाकर दर्शन कराने पर उनकी सराहना की । इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचलवासियों को आश्वाशन दिया कि अगर इस बार वह चारों प्रत्याशियों को विजयी बनाते हैं। तो एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को अयोध्या धाम दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 

मनोज तिवारी और रितेश पांडेय ने अपने जादुई आवाज से विद्यार्थियों को लुभाने की कोशिश की। लेकिन ऋषिराज सिंह के टिकट कटने का असर पूर्वांचल के मतदाताओं में साफ दिखाई दिया। पिछली बार की तरह इस बार पूर्वांचल की उतनी भागीदारी नहीं दिखी। विद्यार्थियों ने प्रत्याशियों के नामों के नारे लगाना तो दूर भारत माता और वंदे मातरम तक का उदघोष  नहीं किया। यह कहीं न कहीं उनकी नाराजगी जाहिर करती है। पिछली बार आशीष सिंह का भी टिकट कटा था। हालांकि पूर्वांचल का उस वक्त अपराजिता ने प्रतिनिधित्व किया था। परंतु इस बार ऋषिराज सिंह का टिकट कटना पूर्वांचल का कहीं विद्यार्थी परिषद से मोहभंग का कारण न बन जाए। यह तो आने वाली 28 तारीख की शाम को ही पता चलेगा।

No comments:

Post a Comment