नई दिल्ली 24 सितंबर। कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद की दृष्टि में समृद्ध, समरस और सबल भारत विषय पर व्याख्यान एवं संगीत प्रस्तुति कार्यक्रम 25 सितम्बर, 2024, शाम 5:30 बजे से सम्मुख सभागार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सुशील कान्त मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कला केंद्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी, मुख्य वक्ता प्रसिद्ध चिंतक और विचारक सदानंद सप्रे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के निदेशक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक चितरंजन त्रिपाठी करेंगे। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सितार वादक उमाशंकर और साथी अपनी प्रस्तुति देंगे। कलाव्योम फाउंडेशन की सचिव अपर्णा भोंसले ने बताया कि य़ह कार्यक्रम इफको और रंगाभास नाट्यशाला के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment