Tuesday, 24 September 2024

हिन्दी पत्रकारिता विभाग ने मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया

मानसी मिश्रा 


नई दिल्ली, 24 सितंबर। डॉ. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय में  नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के तौर पर बीबीसी की वरिष्ठ पत्रकार सुशीला सिंह, आजतक न्यूज की सहायक संपादक हिमानी दीवान उपस्थित रहीं। वहीं अध्यक्षीय वक्ता के रूप में डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

सुशीला सिंह ने नवागंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। आज एआई का दौर है। इसकी परिकल्पना 1950 के दशक में ही एमसी कार्थी ने ही कर दी थी। ऐसे में यह कोई नई बात नहीं है। एआई के दौर में किसी भी खबरों को बिना जांचे परखे उसपर यकीन नहीं करना चाहिए।

हिमानी दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह तकनीक अपने संग फायदे तो लायी है। परंतु इसका दुष्प्रभाव भी है। क्योंकि इस तकनीक को मानवों ने ही इजात किया है। इसमें वही जानकारी प्रेषित की जाएगी जो हम चाहते हैं। ऐसे में इसपर निर्भर होना बुद्धिमानी नहीं है 

अध्यक्षीय संबोधन में अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके अलावा तकनीकि बदलाव के दौर में खुद को भी परिवर्तनशील बनाना चाहिए। इसके साथ ही भाषा पर मजबूत पकड़ बनाते हुए उच्चारण पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे आपके लिए भविष्य में रोजगार के अवसरों में इजाफा हो जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्ति वाचन, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि वक्ताओं का स्वागत तुसली पौध और शॉल देकर किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ राकेश कुमार ने किया। प्रो चित्रा रानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में प्रो बिजेंदर कुमार, प्रो शशि रानी, डॉ सुभाष गौतम, डॉ रंजीत, प्रो रामप्रकाश द्विवेदी, प्रो ममता, प्रो राकेश कुमार आदि के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment