Wednesday, 18 September 2024

एबीवीपी के नेतृत्व वाले DUSU ने यू-बस सेवा का संकल्प किया पूरा, आज से पहली बस हुई शुरू


नई दिल्ली, 17 सितंबर।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में यू-स्पेशल बसों की शुरुआत की। डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, डूसू सचिव अपराजिता और डूसू संयुक्त सचिव सचिन बैसला ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर बस सेवा का उद्घाटन किया। इस समय विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रॉक्टर रजनी अब्बी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित भी उपस्थित रहे।


यू-स्पेशल बस सेवा की की शुरुवात दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बहुत राहतपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में उत्तम और सुलभ परिवहन प्रदान करना है। यह एबीवीपी के नेतृत्व वाले डूसू द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए किया गया एक बहुत ही विशिष्ठ प्रयास है। इन बसों की खरीद और संचालन एबीवीपी नीत डूसू द्वारा उनके पिछले तीन वर्षों के 70 लाख रुपये के डीयूएसयू विशेष कोष को विश्वविद्यालय को वापस आवंटित करने के कारण हो सकी है।


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा, "यू-स्पेशल बसों की शुरुवात एबीवीपी के नेतृत्व वाले डूसू की लंबे समय से मांग रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुलभ और सस्ता परिवहन सुनिश्चित करना हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। आज, हमारे विशेष डूसू फंड के माध्यम से, हमने यू-स्पेशल बसों की शुरुवात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।"


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव अपराजिता ने कहा, "जैसा कि हमने अपने घोषणापत्र में संकल्प लिया था, हमने आज 70 लाख रुपये के अपने विशेष डूसू फंड के माध्यम से यू-स्पेशल बसें लॉन्च की हैं। यह पहल एबीवीपी के नेतृत्व वाली डूसू की अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सतत सेवा भावना का प्रमाण है।"


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सचिन बैसला ने कहा, "विद्यार्थी परिषद के संकल्प और घोषणाओं की सूची केवल कागज़ों नहीं है, बल्कि हमारी साल भर की दृढ़ कार्ययोजना होती है जिसपर हम सुनिश्चितता से कार्य करते हैं। हम एक ऐसा छात्र संगठन हैं जो साल के 365 दिन छात्रों की सेवा के लिए समर्पित है। यू-स्पेशल की शुरुवात इसी का उदाहरण है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के लिए उपस्थित रहेगी, उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी और छात्रों के लिए प्रतिक्षण और बेहतर विश्वविद्यालयी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।"

No comments:

Post a Comment