Saturday, 19 October 2024

कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत थे श्रद्धेय सोहन सिंह: मनोहर लाल खट्टर


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में श्रद्धेय सोहन सिंह के जन्मशती वर्ष के समापन पर समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह-सरकार्यवाह माननीय सुरेश सोनी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे। 

मनोहर लाल खट्टर जी ने सोहन सिंह के साथ प्रचारक के नाते बिताए गए पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि सोहन जी बाहर से भले कठोर थे। परंतु उनका हृदय बहुत कोमल था। प्रचारकों और कार्यकर्ताओं के साथ वह काफी अच्छा संबंध रखते थे। सोहन जी बतौर प्रचारक अपने क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं से अवगत रहते थे।  

मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्तिगत विकास से इतर देश और समाज के विकास को महत्व देता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आपके अंदर देश भावनाओं को प्रबल करने का काम करता है। 

सुरेश सोनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सोहन जी के साथ ज्यादा मिलना नहीं हुआ। क्योंकि मेरा केंद्र मध्य प्रदेश था। परंतु जब मैं केंद्र में आया तो उनका सानिध्य मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने संघ के विचारों को प्रचारित करने का काम किया। उनके द्वारा निर्मित हजारों कार्यकर्ता आज समाज कार्य के ध्येय के साथ संघ के कामों में लगे हुए हैं। 

कार्यक्रम की शुरुआत सोहन सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण और दीपार्जन के साथ हुआ। अतिथियों ने उनकी याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। धन्यवाद ज्ञापन रवि बंसल ने किया। कार्यक्रम में इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार बलबीर पुंज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार अमलेश राजू, अनूप गुप्ता आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। (करुणा नयन)

No comments:

Post a Comment