नई दिल्ली, 6 मार्च। दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद के सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी जरूरी है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल की भावना को प्रोत्साहित करना है। सुनील शर्मा ने कॉलेज स्टाफ के क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण पर ये उद्गार व्यक्त किया । डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में कॉलेज स्टाफ T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विशाल आयोजन किया गया। 7 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय के 16 कॉलेजों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज और मैत्री कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने 34 रनों से विशाल जीत दर्ज की ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने मैत्री कॉलेज के सामने 174 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मैत्री कॉलेज की टीम 139 रनों पर ही ढेर हो गई.फाइनल मुकाबले में आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के बल्लेबाज चमन सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। चमन सिंह ने फाइनल मैच में सत्तर रनों की शानदार पारी खेली। पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मुकेश को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य सुनील शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। कॉलेज स्टॉफ क्रिकेट T20 टूर्नामेंट डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में आयोजित किया गया।कॉलेज के प्राचार्य सदानंद प्रसाद ने बताया कि आज के मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे खेल भावना का विकास होगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महाविद्यालय में कार्यरत टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और फिटनेस जागरुकता पैदा करना है।
No comments:
Post a Comment