Wednesday, 5 March 2025

अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुई घटना की निष्पक्ष जांच हो : अभाविप

नई दिल्ली, 6 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर फैलाए जा रहे झूठे और निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करता की।  इन आरोपों को पूरी तरह से असत्य और राजनैतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित कहा। अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन से इन घटनाओं के दोषियों पर सख़्त कार्रवाई हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए प्रॉक्टोरियल समिति के गठन की मांग किया।

अभाविप का स्पष्ट मत है कि ये आरोप संगठन की छवि को धूमिल करने और छात्र समुदाय को भ्रमित करने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हैं, जिसके खिलाफ़ हम शिकायत दर्ज कर ऐसे झूठ और अफ़वाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित क़ानूनी करवाई सुनिश्चित करेंगे। अभाविप इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता है और दोहराता है कि संगठन के कार्यकर्ताओं का पूर्वोत्तर के छात्रों पर कथित हमले, कश्मीरी गेट परिसर में एक क्वीयर छात्र के खिलाफ हिंसा एवं बीए ग्लोबल स्टडीज की कक्षा में एक छात्रा को डराने-धमकाने की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है। इन घटनाओं से अभाविप को जोड़ने का कोई भी प्रयास केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया दुष्प्रचार है। अभाविप अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में एक सुरक्षित, समावेशी और स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा विद्यार्थी समुदाय से आग्रह करता है कि वे विभाजनकारी राजनीति से दूर रहें तथा सत्य एवं न्याय का समर्थन करें। 

इस संदर्भ में अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि हाल ही में अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में घटित हुई घटनाओं को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अभाविप पर लगाया गया आरोप पूरे तरीके से गलत एवं छात्रों को भ्रमित करने वाला है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लगाया गया यह निराधार आरोप साबित करता है कि ये अभाविप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं जिस कारण ये तरह - तरह के गलत प्रयासों से अभाविप की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।अभाविप हमेशा से किसी भी परिसर में एक स्वस्थ एवं तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रतिबद्ध रहा है, ऐसे में हर कैंपस से विलुप्त हो रहे अस्तित्वविहीन वामपंथी संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का आरोप लगाना अभाविप की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास मात्र भर है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं एवं हम ऐसे कृत्य करने वालों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment