नई दिल्ली, 6 मार्च। दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के सामाजिक कार्य विभाग एवं संकल्प क्लब के संयुक्त तत्वावधान में फेलिसिटी इंटरफेस नेटवर्किंग और समुदाय निर्माण 2025 विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद उपस्थित रहे।
प्रो सदानंद प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के साथ काम करके हमारे विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस दौरान कॉलेज परिसर में गंभीर बीमारियों जैसे एचआइवी एवं एड्स के रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारियां प्रदान करने के लिए तमाम स्टॉल लगाए गए । सेमिनार में स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। बच्चों ने गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से सभी को झूमने पर पर मजबूर किया। कार्यक्रम में LGBTQ+ के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया और अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं के मेंहदी कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने मेंहदी से विभिन्न रचना का निर्माण किया। कॉलेज के खेल परिसर में बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने शारीरिक गतिविधियों से सभी को रोमांचित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीपार्जन करके किया गया। सभागार में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार करने के लिए ॐ मंत्र का जाप किया गया। इस सेमिनार में पच्चीस से ज्यादा स्वयंसेवी संगठनों से प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के योग कलाओं के प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रो अवतार सिंह, प्रो ऋचा चौधरी, प्रो तुष्टि भारद्वाज, डॉ सुकृति चौधरी,डॉ दीपशिखा चौधरी, डॉ अंजली सुमन, श्री कुमार सत्यम, डॉ किसलय कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment