Friday, 4 April 2025

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में खेलों की अहम भूमिका

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में तीन दिवसीय 31वें वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता , पद्मश्री डॉ सत्यपाल सिंह और कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद, शारीरिक शिक्षा समन्वयक डॉ के के शर्मा, खेल समिति के संयोजक डॉ ललित कुमार उपस्थित रहे। 

 


डॉ सत्यपाल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक कोच हूं इसीलिए मैं बोलने से ज्यादा कुछ करने में विश्वास रखता हूं। कोच हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में होता है। वह खिलाड़ी को निखारने का काम करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए किसी भी खेल से जुड़ना चाहिए। खेल से  शारीरिक और मानसिक श्रम होता है जिसके कारण  शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। उन्होंने  कहा कि दस साल पहले पैरालंपिक खेलों को कोई नहीं जानता था लेकिन आज भारत के खिलाड़ी इसमें भी देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

डॉ के के शर्मा ने कहा कि भीमराव अंबेडकर  कॉलेज ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को निखारने का काम किया है और आगे भी कॉलेज खिलाड़ियों के लिए  मंच प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत ओलंपिक की तर्ज पर अतिथियों ने  मशाल यात्रा निकालकर की । पहले दिन विद्यार्थियों के लिए सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़, रस्साकस्सी, टेबल टेनिस, नींबू चम्मच दौड़ आदि खेल  प्रतियोगताओं का आयोजन किया  जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीपार्जन के साथ हुआ। अतिथि का स्वागत पौधा और शॉल देकर किया गया। इस दौरान शिक्षकों के साथ भारी संख्या विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment