नई दिल्ली, 7 अप्रैल। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) में अचानक की गई फीस वृद्धि (₹1,34,000 से ₹1,76,000),मूलभूत सुविधाओं के आभाव और प्रशासन के तानाशाही रवैए के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ओखला स्थित जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया।प्रशासन द्वारा बार-बार अनसुनी की गई छात्रों की मांगों और निष्कासन की धमकियों के चलते अभाविप के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी कर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए सभी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग भी की।
अभाविप का कहना है कि जब तक बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली जाती और भ्रष्ट प्रशासन अपनी छात्र विरोधी नीतियों से बाज नहीं आता, तब तक यह आंदोलन विभिन्न-विभिन्न माध्यमों से जारी रहेगा।साथ ही बढ़े हुए शुल्क को लेकर भी विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट किया है कि शुल्कवृद्धि के निर्णय की वापसी तक वह मनमाने तरीके से बढ़ाए गए शुल्क को नहीं भरेंगे।
अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री श्री सार्थक शर्मा ने कहा की डी॰ एस॰ ई॰ यू॰ में अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत ही चिंताजनक है। यहां के छात्र सिर्फ फीस की समस्या से नहीं बल्कि मूलभूत सुविधाओं से भी जूंझ रहे हैं, जिसके विरुद्ध अभाविप के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्रों ने आज प्रदर्शन किया।लंबे प्रदर्शन के बाद विद्यार्थियों ने निदेशक के समक्ष अपनी मांगे रखी, जिसको शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन विद्यार्थियों को निदेशक द्वारा मिला है। शुल्क वृद्धि के मुद्दे को आज अभाविप के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पुरजोर तरीके से उठाया है, आगामी दिनों में अभाविप इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति का भी घेराव करेगी। और शुल्क वृद्धि की वापसी ना हो होने तक इस लड़ाई को विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी।
No comments:
Post a Comment