Sunday, 3 August 2025

डॉ भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


नई दिल्ली, 1 अगस्त । डॉ भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन और परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के हिंदी, हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी,  राजनीति विज्ञान, समाज कार्य, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, बिजनेस इकोनामिक्स, मनोविज्ञान, वाणिज्य सहित सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की समझ को बेहतर करने और पाठ्यक्रम से रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नए विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षणिक माहौल से परिचित कराना था, बल्कि उन्हें और उनके अभिभावकों को विभागीय शिक्षकों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर भी देना था।

विभिन्न विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की रूपरेखा के विषय में बताया और महविद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं से भी  परिचित कराया। शिक्षकों ने यह भी बताया कि किस तरह प्रत्येक छात्र अपने विषय में गहराई से समझ विकसित कर सकते हैं और वह अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भागीदारी कर सकते है। कॉलेज के ओरिएंटेशन सत्र में विद्यार्थियों को उनके मुख्य विषयों के साथ-साथ कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (SEC) मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम (VAC) समता संवर्धन पाठ्यक्रम और जेनरिक (GE)  जैसे वैकल्पिक पाठ्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी भी गई।

कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपाली जैन ने बताया कि यह पाठ्यक्रम  विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, नई स्किल्स सीखने और कैरियर  संभावनाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जेनरिक पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जबकि कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम और मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम से उन्हें व्यवहारिक और  भारतीय ज्ञानपरंपरा पर आधारित मूल्य-आधारित शिक्षा मिलती है।

हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम के संयोजक प्रो. बिजेन्द्र कुमार ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पत्रकारिता पाठ्यक्रम  की व्यापकता और वर्तमान संदर्भ में रोजगार की असीम संभावनाओं से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने नवागंतुकों के मार्गदर्शन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने और संस्कारों की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में  प्राचार्य ने अभिभावकों से भी महाविद्यालय को सहयोग करने की अपील की। प्रो शशि रानी ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थी आज के समय में कार्पोरेट से लेकर चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

महाविद्यालय के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कार्यक्रम की संयोजिका तुष्टि भारद्वाज सहित  महाविद्यालय के सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में  नए सत्र के विद्यार्थियों में उत्साह दिखा।­­ यह सत्र न केवल अकादमिक रूप से उपयोगी रहा, बल्कि छात्रों में भविष्य की तैयारी के लिए नई ऊर्जा से भरा हुआ था।

No comments:

Post a Comment