नई दिल्ली, 10 सितंबर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के हिंदी पत्रकारिता विभाग ने नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय था मीडिया में नए अवसर । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यक्ष वरिष्ठ प्रो. सुधा सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिलायंस कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के उपाध्यक्ष संजय पांडे और वरिष्ठ पत्रकार विवेक प्रकाश उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिंदी सिनेमा पर आधारित न्यूज़ लेटर सिनेमा गैलरी का विमोचन भी किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में पत्रकारिता के विद्यार्थी काफी सक्रिय रहते हैं जोकि उनके कार्य के प्रति लगाव को दिखाता है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. बिजेंद्र कुमार ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता में अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं जिसमें आपके लिए रोजगार के बेशुमार अवसर हैं। व्यावहारिक प्रशिक्षण पर आधारित शिक्षण से मीडिया के क्षेत्र में विद्यार्थियों को विशेष अवसर दिलाता है।
प्रो. सुधा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम को संचालित करने वाला सबसे पुराना संस्थान है। इस महाविद्यालय में पिछले तीन दशक से हिंदी पत्रकारिता का पठन पाठन हो रहा है। यहां से मीडिया जगत में तमाम बड़े नाम अभी भी सक्रिय हैं जोकि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। अब दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी पत्रकारिता में एम.ए. भी शुरू हो गया है जिसमें हिंदी पत्रकारिता और हिंदी विशेष के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं।
'वरिष्ठ मीडियाकर्मी संजय पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि कॉरपोरेट जगत में करियर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कम्युनिकेशन स्पेक्ट्रम तीन प्रक्रिया से होकर गुजरता है। इसमें स्टोरीटेलिंग, स्टोरी लिसनर और प्लेटफॉर्म की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आज के समय में यह तीनों ही चीजें सोशल मीडिया के नियंत्रण में हैं। ऐसे में यदि आपको इन क्षेत्रों में काम करना है तो सोशल मीडिया और कृत्रिम मेधा (एआई) की अच्छी समझ विकसित करनी होगी। क्योंकि आने वाला समय एआई का है।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक प्रकाश ने कहा कि मीडिया में सफलता के लिए सामाजिक जिम्मेदारी, मीडिया एथिक्स, नैतिक मूल्य और तटस्थ होना अत्यंत आवश्यक हैं। इसके बिना किसी भी क्षेत्र में सफल होना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आप अपने आपको सीमित न रखें। सिनेमा, कॉरपोरेट तथा पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्रों में भी अपनी रुचि विकसित करें। उन्होंने कहा कि जब आप अपने कौशल को पहचानना सीख जाएंगे तो आपके उज्ज्वल भविष्य के रास्ते अपने आप खुलते चले जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अतिथियों को पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीरव अडालजा ने किया। इस अवसर पर प्रो. शशि रानी, प्रो. चित्रा रानी, प्रो. रामप्रकाश द्विवेदी, प्रो. ममता वालिया, प्रो. रजनी, डॉ. राकेश यादव, डॉ. सुभाष गौतम, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. प्रवीण झा, डॉ. अनिल कांबले के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment