Thursday, 11 September 2025

एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए सेंट्रल पैनल की घोषणा की


नई दिल्ली, 11 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) चुनाव के लिए आज केंद्रीय पैनल की घोषणा कर दी। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी एवं सह सचिव पद पर दीपिका झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। एबीवीपी केंद्रीय पैनल प्रत्याशियों का कला संकाय पर छात्र - छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

एबीवीपी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में एबीवीपी से डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि विश्वविद्यालय में मेरे प्रवेश के पहले दिन से ही छात्रों के मुद्दों को लेकर मेरी समझ बननी शुरू हुई, एबीवीपी से जुड़ने के बाद फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन, बुनियादी सुविधाओं के विकास आदि के लिए मैं लगातार प्रयासरत रहा हूं। डूसू अध्यक्ष पद एबीवीपी प्रत्याशी के रूप में मैं छात्रों के वास्तविक मुद्दों को अपने प्रचार के दौरान उठाऊंगा। मुझे शुरूआत से ही छात्रों का अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।

एबीवीपी से डूसू चुनाव में उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा कि सर्वप्रथम मैं विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद देना चाहूंगा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को छात्रसंघ चुनाव लड़ने का अवसर दिया। विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली समस्याओं के ख़िलाफ़ एकमात्र संगठन जो हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा है तो वो विद्यार्थी परिषद है। नए हॉस्टल निर्माण , आखिरी वर्ष के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू करने के लिए मैं प्रयास रहूंगा।

एबीवीपी से डूसू चुनाव में सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में  प्रवेश लेना मेरे लिए सपने जैसा था, मेरे प्रवेश के प्रथम दिन कॉलेज गेट पर स्वागत करने वाला संगठन विद्यार्थी परिषद ही था। मेरे सामने विश्वविद्यालय में कई सारी चुनौतियां है जैसे कि एक- पाठ्यक्रम एक-शुल्क, खेल उपकरणों की कमी, कैंटीन में शुद्ध एवं पौष्टिक भजन उपलब्ध कराना, बाहर से आने वाले छात्रों के रहने के लिए एक समिति बनाई जाए ताकि उनको रहने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और रूम रेंट कंट्रोल रहे।

एबीवीपी से डूसू चुनाव में सह-सचिव पद प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि छात्राओं को हमेशा एबीवीपी से छात्रसंघ में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। मेरे सामने सभी छात्राओं के लिए कॉलेजों में एनसीसी उपलब्ध कराना, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन इंस्टॉल करना, छात्राओं के लिए कैंपस में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ताकि मेरी सभी बहनें कैंपस परिसर में अपने आपको सशक्त एवं मजबूत पा सके। मुझे पूर्ण विश्वास है कि डीयू में पढ़ रहे विद्यार्थी इस बार विद्यार्थी परिषद को अपना बहुमूल्य साथ देंगे और चारों सीटों पर विजयी बनाएंगे।

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा केंद्रीय पैनल की चारों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जल्द ही छात्रों द्वारा दिए गए फीडबैक को शामिल करते हुए हम अपना घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि डीयू के विद्यार्थी इस बार विद्यार्थी परिषद को अपना बहुमूल्य समर्थन देंगे और एबीवीपी को चारों सीटों पर विजयी बनाएंगे।

No comments:

Post a Comment