Wednesday, 10 September 2025

डूसू चुनाव में एबीवीपी के 6 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन किया


नई दिल्ली, 10 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए आज 6 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में आर्यन मान, दीपिका झा, गोविंद तंवर, कुणाल चौधरी, लक्ष्य राज सिंह और यश डबास के नाम शामिल हैं। इन सभी संभावित प्रत्याशियों ने आज सफलतापूर्वक अपना नामांकन दाखिल किया। एबीवीपी इन 6 नामों में से 4 उम्मीदवारों को आगामी छात्रसंघ के लिए प्रत्याशी बनाएगी। नाम वापसी के अंतिम दिन यानी 11 सितंबर को केंद्रीय पैनल की घोषणा की जाएगी।

ध्यातव्य हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि 18 सितंबर निर्धारित की है, जबकि परिणाम 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। एबीवीपी के संभावित प्रत्याशी बीते कई दिनों से प्री-कैंपेनिंग के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों के छात्रों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, जिन्हें एबीवीपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। अब तक गूगल फॉर्म के माध्यम से 6,000 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं, जो यह दर्शाता है कि एबीवीपी वास्तव में आम छात्रों का संगठन है।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा की आज एबीवीपी के 6 संभावित प्रत्याशियों ने सफलतापूर्वक नामांकन दाखिल किया है, मैं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। एबीवीपी-नीत डूसू ने अपने पिछले कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाई है, जैसे ‘एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क’, हॉस्टल आवंटन, आंतरिक शिकायत समिति का सुचारु संचालन, छात्राओं के लिए सुरक्षित वातावरण और सभी कॉलेजों में छात्राओं हेतु एनसीसी की व्यवस्था। इन मांगों को लेकर एबीवीपी-नीत डूसू ने हाल ही में अनिश्चितकालीन धरना दिया और प्रशासन से अपनी बातें मनवाईं। संभावित प्रत्याशियों को प्री-कैंपेनिंग के दौरान व्यापक जनसमर्थन और प्यार मिला है। मुझे विश्वास है कि एबीवीपी इस बार केंद्रीय पैनल की चारों सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी।

No comments:

Post a Comment