हर्ष…
सी.जी नेट (सेन्ट्रल
गोंडवाना नेटवर्क) स्वर रेडियो एक ऐसा माध्यम है जो आदिवासी लोगो के विकास के लिए
प्रयास कर रहा है. (08050068000) इस नंबर के द्वारा मिस्ड कॉल देकर आप अपनी समस्या रिकॉर्ड
करवा सकते है साथ ही सन्देश, गीत, गोंडी खबरे और सी जी नेट रेडियो स्वर के माध्यम
से किये गए समाधानों को भी सुन सकते है. सी जी नेट एक ऐसा परिवार है जो सभी को साथ
लेकर चलता है और समाज के विकास की भूमिका में अपना अहम् योगदान निभाता है. में और
और मेरी मित्र श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज (दिल्ली वि. वि.) से इंटर्नशिप के लिए भोपाल हबीबगंज सी जी नेट
स्वर रेडियो में आए हुए हैं. सी जी नेट स्वर रेडियो के बारे में मुझे जानकर काफी
अच्छा लगा की किस तरह सी जी स्वर काम करता है और उसकी योजनाए क्या है. जब मैं सी जी
नेट स्वर के ऑफिस आया मेरे अंदर कुछ सिखने की चाह थी. धीरे धीरे सिख भी रहा हूँ सी जी नेट स्वर रेडियो में आकर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है. सी जी नेट के सभी साथी काफी अच्छे तरीके से हमें
सिखाते है यहाँ आकार मुझे कुछ नया सिखने को मिल रहा है हम हिंदी पत्रकारिता के
छात्र है और पत्रकारिता के लिए सबसे जरुरी है अपने समाज के बारे में जानना और
समाज को जानने केलिए सबसे महत्वपूर्ण है
समाज में मिल कर काम करना. सी जी नेट स्वर के ऑफिस में हर चीज की व्यवस्था है. नेटवर्क के लिए अलग सर्वर
रूम है रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो है और साथ ही सभी साथियों के रहने-खाने की बहुत उम्मदा व्यवस्था
भी है. मैंने सी जी नेट रेडियो के लिए
स्क्रिप्ट लिखना सिखा और साथ ही वोईस एडिटिंग भी सीखी और उम्मीद है में आगे भी इसी तरह सीखता रहूँगा.
No comments:
Post a Comment