शक्ति मिश्रा
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरू नानकदेव खालसा कॉलेज का वार्षिक महोत्सव "सुरलोक" बड़े धूम-धाम से मनाया गया। संस्कृतिक महोत्सव "सुरलोक"
के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन 12 फरवरी को दोपहर के समय
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन वेदांग क्विज सोसाइटी के द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता के
संयोजक डॉ. वेद मित्र आर्य थे। इस प्रतियोगिता मे दिल्ली विश्वविद्यालय के
विभिन्न कॉलेजों से 14 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता की शुरूआत सभी
प्रतिभागियों के परिचय और स्वागत से हुआ । यह प्रतियोगिता तीन चरणों
में समाप्त हुई । तीनों चरणों में सभी टीमों ने बढ़-चढ़ कर कर भाग लेते हुये और
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये प्रश्नों के उत्तर दिये
। अन्तत में सवालों का सिलसिला खत्म हुआ और निर्णायक मण्डल के प्रध्यापक डॉ. यूंग यो
और उप-प्रधानाचार्य डॉ. दविन्दर कौर चावला द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम और द्वितीय पुरस्कार वितरित किया
गया। इनमें प्रथम पुरस्कार महाराजा ईन्सीट्यूट की टीम को तथा द्वितीय
पुरस्कार देश बन्धु कॉलेज की टीम को दिया गया। इस अवसर पर सभी
प्राध्यापकों और निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते
हुये उनका उत्साह बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment