दीपक झा
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरुनानक देव खालसा महाविद्याल में सांकृतिक वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ. इस महोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पर 'देख तमाशा' ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खास आकर्षित किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने अपने-अपने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. सभी नुक्कङ नाटक सामजिक समस्याओं को केंद्र में रख कर लिखे गए थे. जिनका विषय गरीबी, कालाबाजारी, भ्रष्टाचार इत्यादि था. नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता की शुरुआत मोती लाल नेहरू कांलेज से आए छात्रों ने सेना के जवानो पर आधारित नुक्कड़ नाटक से किया. कुल 15 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जैसे मोती लाल नेहरू, सी वी एसी, एस आर सी सी, आई पी आदि. नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा. सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल ने प्रथम विजेता आई पी काँलेज, द्वितीय विजेता आई एच ई काँलेज, तृतीय विजेता एस आर सी सी और सी वी एस काँलेज संयुक्त रूप से घोषित किया. काँलेज की प्रधानाचार्य ङॉ. मनमोहन कौर ने विजेता टीम के छात्रों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र व प्राध्यापक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment