photo by shobhit |
सोनू चौबे
नई दल्ली, मंगलवार. श्री गुरू नानकदेव खालसा काॅलेज़ की अंतरमहाविद्यालय सूरलोक संस्कृतिक प्रतियोगिता का काॅलेज प्रांगण में एसडीएम श्री रमेश कुमार एवं एनसीसी कर्नल श्री एम. के. चैधरी के हाथों उदघाटन किया गया. इस अवसर पर काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ. मनमोहन कौर ने अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुक्ष से किया. उन्होंने सूरलोक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए कहा कि सीमित साधनों के होते हुए भी हमारे छात्रों ने विश्वविद्यायल की अनेक प्रतियोंगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया है, जिसपर मुझे गर्व है. एसडीएम श्री रमेश कुमार ने छत्रों की तारीफ करते हुए कहा की आप सभी छात्रों को देख कर आज मुझे अपने बेटा के दिन याद आ गए, जो इसी काँलेज से बीकाम आनर्स किया था, जो आज अच्छी नोकरी में है. साथ ही उन्होंने छात्रों को शेर सुना कर खूब तालियाँ बटोरी. कर्नल श्री एम. के. चैधरी ने इस आयोजन के माध्यम से अपने काँलेज के दिनों को याद किया.
उदघाटन सत्र के बाद पूर्व निधारित प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया. सबसे पहले लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस में अनेक काॅलेजों से आये छात्र/छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. लोक नृत्य प्रतियोगिता में गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब आदि राज्यों के खुबसुरत लोक नृत्य प्रस्तुत किये. जिसे देखने केलिय भारी भीड़ एकत्र होगई थी. इस नृत्य प्रतियोगिता ने छात्र-छात्राओं को खासा लुभाया. तदोपरांत एकल गायन प्रतियोगिता, सेल्फी फोटों प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालयों से आए हुए छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया. सबसे अंत में दिल्ली विश्विद्यालय के अनेक काॅलेजों से आए हुए छात्रों ने समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं पर आधारित नुकड़ नाटकों का प्रदर्शन किया. इन नाटकों में गरीबी, भूखमरी, भ्रष्टाचार, स्त्री शोषण, साम्प्रदायिकता आदि विषयों पर भावुक प्रदर्शन किया.
photo by shobhit |
इन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आलावा फ़ूड बाज़ार जो सबको आकर्षित कर रहा था, इनमे गोलगप्पे, आलू चाट, चिकन टिक्का, सी-कबाब, चिकन बिरयानी, चाइनीज फ़ूड आदि के स्टाल सजे थे, जहा हर छात्र अपनी पसंद के जायके का स्वाद ले रहा था. साथ ही कुछ साहित्य पुस्तके छात्रों में मुफ्त में दी जा रहीं थी. इस बार सुरलोक संस्कृतिक प्रतियोगिता के हर कार्यक्रम की ख़बर बनाने/फोटो पत्रकारिता करने के लिए हिंदी पत्रकारिता प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की व्यस्तता रही. इस अवसर पर श्री गुरू नानकदेव खालसा काॅलेज के सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं और प्रसासनिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थें जिनकी देख-रेख में यह प्रतियोगिता शाम को संपन्न हुई. इसके साथ ही यह प्रतियोगिता अभी आगामी दो दिनों तक चलेगी.
No comments:
Post a Comment