राहुल शर्मा
आज पूरी दुनिया में आतंकवाद एक भयावह समस्या बनती जारही है. अमेरिका जैसे ताकतवर देश पर भी कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं. आतंकवादियो का मकसद लोगो के जेहन में दहसत फैलाना होता हैं. क्या आतंक कभी खत्म नहीं हो सकता? इस तरह के सवाल लोगो के जहन में कई बार उठते हैं. हमें इस आतंक को खत्म करने के लिए कोई ठोंस कदम उठाना पडे़गा. पूरी दुनिया को साथ मिलकर आतंक को जड़ से खत्म करने का कोई कड़ा इंतजाम करना होगा. आखिर ऐसी क्या वजह है जो आतंक आज इतना बढ़ गया है? कई बार टीवी समचार में देखने को मिलाता है कि मासुम बच्चों का अपहरंण कर के उन्हे आतंक के दलदल में ढकेंल दिया जाता है. छोटे बच्चे आतंकवादियों के साजिस का सिकार हो जाते हैं, उनमे बड़ा कारन उनकी गरीबी होती है. कही ना कही सरकार को ध्यान देना चाहिये उन गरीब लोगो की तरफ, उनके बच्चों की तरफ जो आर्थिक रूप से पिछड़ें है. जिनके पास शिक्षा ग्रहण करने के लिये पैंसे नही है. अगर ऐसे बच्चों की मदद सरकार करेगी तो काफी हद तक जिन बच्चों को अंधेरो में ढकेल दिया जाता है उनका भविष्य काफी हद तक सुधर जायेगा. देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी की जिमेवारी है कि यदि कोई भी लावारिस वस्तु दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत खबर कर दें, ताकिं किसी भी बड़े खतरे को रोका जा सकें और कई मासुमो की जिंदगी बचाया जा सके. इस तरह हम आतंक को जड़ से खत्म करने में भूमिका अदा कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment