अभय पाण्डेय
श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में चल रहे वार्षिक उत्सव 'सुरलोक' के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें मोमेंट ऑफ ट्रूथ (moment of truth) नामक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया । इसका आयोजन कॉलेज के द डिबेटिंग एंड क्विजिंग वेदांग द्वारा किया गया जिसकी संचालन बिपिन ने की। इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों से 20 टीमों में भाग लिया थी. इस वाद-विवाद कार्यक्रम का विषय " समकालीन भारतीय समाज में नारी की सुरक्षा नारी की ही जिम्मेदारी है" इस विषय के पक्ष और विपक्ष में वक्तावों ने बड़े ही जोर-शोर से अपने विचार प्रस्तुत किए । यह कार्यक्रम लगभग चार घण्टे तक चला, तालियों की आवाज और वक्ताओं के तर्क ने इस प्रतियोगिता को बेहद रोचक बना दिया । इस कार्यक्रम की विजेता केएमसी कॉलेज की टीम रही, वहीं दूसरे नंबर पर माता सुंदरी कॉलेज की टीम रही। बेस्ट स्पीकर का पुरष्कार श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज की पल्लवी को दिया गया। बेस्ट इन्टरजेक्टर (interjecter) का पुरष्कार दौलत राम कालेज की अनन्या को दिया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अमेटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. ऋषि पाल आनन्द , हिंदुस्तान के पत्रकार धर्मेन्द्र सुशांत और खालसा के प्रोफेसर विजय कुमार रहे । कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन बिपिन दुबे ने किया.
No comments:
Post a Comment