मीना प्रजापति
दिल्ली, २ फरवरी. करोल बाग़ स्थित
श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में क्राइम फ्री इंडिया विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता आकाश भरद्वाज जी थे, जो क्राइम फ्री इंडिया
फ़ोर्स औरआर.टी.आई. कार्यकर्त्ता हैं. भारद्वाज के सहयोगी भानु प्रकाश भी इस मौके पर उपस्थित थे. इस अवसर पर खालसा कॉलेज के विभिन्न अध्यापक उपस्थित थे, साथ ही अदिति महाविद्यालय, भीम राव अम्बेडकर कॉलेज आदि विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने भी शिरकत
की.
क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स एक गैर सरकारी
संगठन है जिसके बारे में आकाश भारद्वाज बताते हुए कहा की यह संगठन
एक साप्ताहिक अख़बार "अपराध मुक्त भारत" प्रकाशित करता है. साथ ही पाक्षिक
पत्रिका, ऑनलाइन वेब पोर्टल और एस.एम.एस. की सुविधा प्रदान करता है, जो
भारत को अपराध मुक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है. अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए
भरद्वाज ने बताया कि उनका
यह संगठन अपराध मुक्त भारत बनाने के लिए कार्य करता है. क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स शिक्षा,
मेडिकल सहायता और जन जागरण के लिए काम करता है. भारद्वाज ने बताया कि इच्छुक
व्यक्ति कैसे इस संगठन से जुड़ सकते हैं. इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता प्रथम वर्ष की छात्रा 'आकांक्षा' ने वन्देमातरम गीत पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया उनकी साथी 'मेघा' ने उनकी संगत की, जिसने सभी दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया.
No comments:
Post a Comment