रंजन
श्री गुरू नानकदेव खालसा काॅलेज में वाषिर्कोत्सव 'सुरलोक'
2015 का आगाज हुआ. काॅलेज की आर्ट एन कल्चर सोसायटी के द्वारा अती
लोकप्रिय कार्यक्रम 'फन गेम्स' का आयोजन किया गया. जिसमें श्री गुरू नानकदेव
खालसा काॅलेज के अलावा कालींदी काॅलेज, श्री गुरूतेग बहादुर खालसा काॅलेज,
श्री गुरू गोबिंद सिंह काॅलेज, आॅफ काॅमर्स काँलेज, माता सुंदरी काॅलेज और अदिती काँलेज के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को पाँच चरणों में
विभाजित किया गया था. जिसमें विभिन्न प्रकार के अलग-अलग मनोरंजक खेल खेले गए.
जैसे- डक गेम्स, बैलून गेम्स, एअर बैलून प्लस ग्लास आदी. प्रतियोगिता
में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. प्रत्येक टीम में दो सदस्य थे.
प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी सभी खेलों का जमकर लुत्फ़ उठाया.
दर्शकों की भागीदारी को देखते हुए कुछ खेलो को खेलने के लिए दर्शकों को भी
अनुमति दी गई. हालाँकि दर्शकों के लिए कोई ईनामी राशी नही थी.
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री गुरूनानक देव खालसा काॅलेज के छात्र
रंजन सिंह और सुमन देव को प्रदान किया गया. द्वितीय पुरस्कार कालींदी काॅलेज
की छात्रा डिंपल लोधी और आशी अकील को प्रदान किया गया. तृतीय पुरस्कार
श्री गुरूनानक देव खालसा काॅलेज के छात्र करनदीप सिंह और साहिल सोनी
को प्रदान किया गया. जिसकी समन्वयक श्रीमती सरगम और डाॅ अमरिंदर कौर ने विजेता
छत्रों को प्रमान-पत्र और पुरस्कार राशी वितरित कर के कार्यक्रम का समापन
किया.
No comments:
Post a Comment