Thursday, 24 September 2015

अंतरविभागीय डिबेट और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

 बिपिन बिहारी दुबे

श्री गुरू नानक देव खालसा कॉलेज की डिबेटिंग और क्विज़िंग सोसायटी वेदांग ने 24 सितम्बर को अंतर विभागीय डिबेट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विभाग से तकरीबम 60 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। वेदांग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में डिबेट का विषय “मृत्युदंड न्यायोचित है” था। जिस पर प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। जहाँ एक तरफ विपक्ष के वक्ताओं ने मृत्युदंड को सत्ता प्रायोजित बताया और इसे समाज में अपराध को जड़ से समाप्त करने में असफल कारक साबित किया, वहीं दुसरी तरफ पक्ष के वक्ताओं ने मृत्युदंड को न्याय का एक तरीका बताते हुए इसे सही साबित करने का प्रयत्न किया। वक्ताओं के तर्कों ने दर्शकों के साथ-साथ निर्णायक मंडल को भी खूब प्रभावित किया। निर्णायक मंडल में कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अभिषेक शर्मा और इतिहास विभाग के शिक्षक आर. के शर्मा शामिल थे। डिबेट प्रतियोगिता में राजनीतिक विज्ञान द्वित्तीय वर्ष के छात्र शिवा और हिमांशी खत्री ने क्रमशः प्रथम और द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी पत्रकारिता के छात्र रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

डिबेट के साथ-साथ ही वेदांग ने क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय जगत के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बीच जूझते नजर आये। क्विज प्रतियोगिता 4 चरणों में सम्पन्न हुआ। क्विज़ प्रतियोगिता में कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष के छात्र इशान शंकर तिवारी और गुरूजोत सिंह की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया और बी.बी.ई के नमन भाटिया की टीम ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। 

डिबेटिंग और क्विज़िंग सोसायटी वेदांग की संयोजिका नीता ढींगरा ने इस प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की और अपने संक्षिप्त भाषण से प्रतिभागियों का मनोबल उँचा किया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं पुरस्कृत किया गया। 

No comments:

Post a Comment