Thursday, 24 September 2015

राष्ट्रीय सेवा आयोग दिवस पर स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

बिपिन बिहारी दुबे
“हमारी जिंदगी बहुत अनमोल है और हम इसे डेंगू जैसे किसी मच्छर के हवाले नहीं कर सकते।” दर्शकों की तालियों की गड़गड़हट के बीच गूँजता ये नारा छात्रों को डेंगू से सावधान रहने की अपील भी कर रहा था। अवसर था श्री गुरू नानकदेव खालसा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा आयोग ईकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा आयोग दिवस का। जिसका थीम “स्वच्छ भारत” था। इस अवसर पर दिल्ली में बढ़ते डेंगू के प्रभाव को देखते हुए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदेश्य छात्रों को डेंगू से बचने और समाज को बचाने का उपाय बताना था। इस प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजयी टीम के सभी सदस्यों को प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ हरनेक सिंह गिल द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम के शुरुआत में सुबह 9:30 बजे कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में सफाई किया। इस सफाई अभियान का नेतृत्व श्री गुरू नानक देव खालसा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा आयोग की संयोजिका डॉ हरप्रीत बाहरी कर रही थी। सफाई अभियान में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम के तीसरे चरण में छात्रों ने अलग-अलग समूहों में बँटकर लोगों को डेंगू से बचने के तमाम उपाय सुझाये। इनमें से ज्यादातर छात्र 23 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा आयोग केंद्र के एक दिन की कार्यशाला में हिस्सा लेकर आये थे। इस कार्यशाला का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया था। राष्ट्रीय सेवा दिवस पर आयोजित इस दिन भर के कार्यक्रम से छात्रों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिली। राष्ट्रीय सेवा दिवस हर वर्ष 24 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस के अलावा भी श्री गुरू नानक देव खालसा की ईकाई अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन करती है। 

No comments:

Post a Comment