Thursday, 24 December 2015

मुसलमानों को गाली देना फैशन बन गया है : आजम ख़ान


ग़ाज़ीपुर जिले के भांवरकोल ब्लाक के महेन्द गाँव में एक शादी समारोह में शिरकत करने आये उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान से दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता के छात्र संदीप राय की संक्षिप्त बातचीत 

प्रश्न- आज़म ख़ान साहब आज मुस्लिम संगठन के लोगों ने आप को उपमुख्यमंत्री बनाने की माँग की है आप का इसपर क्या कहना है ?
उत्तर- वो तो मैं ऐसे भी हूँ, असल में क्या बनाया जाय और क्या बने, इंसान के अपने ऊपर भी निर्भर करता है, अगर हम में काबिलियत है तो हम वो सारे काम कर पाएँगे जो छोटा पद पर रह कर भी कर सकते हैं हमारे लिए उनके परिवार के दिल में जगह है और जिन्होंने माँग की है उनके दिल में जगह है दोनों की कदरदानी का बहुत - बहुत शुक्रिया.
प्रश्न- भाजपा शासित प्रदेश राजस्थान, जहाँ पर कुछ लोगों ने आईएसआईएस का नारा बुलन्द किया है आप उसको किस नज़रिये से देखते हैं?
उत्तर- देखो भाई ये तो फैशन बन गया है मुसलमानों को गाली देने का और पूरी दुनिया में एक बाढ़ सी आयी हुई है, ओबामा से लेकर फ़्रांस तक की जितना मुस्लमानों को बदनाम कर सकते हो सो करो अभी इस बात की पुष्टि नहीँ हुई है कि वो नारा लगाने वाले कौन थे, झंडा दिखाने वाले कौन थे. हमारे यहाँ भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक विंग की रैली होती है, तो केन्द्र सरकार के मंत्री टोकरों में भरकर टोपियाँ लाते हैं और उतने देर के लिए वो मुस्लमान हो जाते हैं, तो ये जाँच का विषय होना चाहिये और ये बहुत संगीन मामला है.  इसकी हाइलेवल पर जाँच होनी चाहिये की नारा लगाने वाले थे कौन थे. अगर वो मुस्लिम थे तो जितनी भी निन्दा की जाये उतनी कम है और अगर ये मुस्लमान नहीँ थे तो वो देशद्रोही थे.

No comments:

Post a Comment