Thursday, 17 March 2016

एसजीटी यूनिवर्सिटी ने मनाया फूलों की होली

अंकिता पाण्डेय 
गुडगांव, 11 मार्च SGT यूनिवर्सिटी में फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में कई अतिथियों ने सिरकत किया । यूनिवर्सिटी के डीन ने समारोह में आए हुए विद्यार्थियों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए सभी का तहे-दिल से स्वागत किया। उन्होंने अपने होली के कुछ अनुभवों को साझा किया। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने इस समारोह में अपने नृत्य के द्वारा सभी को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। होली के गानों ने समारोह में एक शमा बांध दिया। बृंदाबन में जिस प्रकार की होली होती है ठीक उसी प्रकार से यहाँ भी राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें यूनिवर्सिटी से लेकर आए हुए अतिथि गणों ने फूलों की होली खेली और खूब आनंद उठाया। होली हो और उसमे रंग न हो ये तो हो ही नहीं सकता। रंगों की होली का भी थोडा-बहुत लुत्फ़ सभी ने उठाया। फूलों की होली का सभी ने खूब आनंद उठाया तथा एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक यह त्यौहार मनाया। इस समारोह को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वृन्दावन में जिस प्रकार कृष्ण होली खेलते थे उसी प्रकार ये फूलों की होली थी। इस मौके पर खाने में तरह-तरह के व्यंजन की व्यवथा थी इस फूलों की होली का समापन सभी अतिथियों और विद्यार्थियों ने स्टेज पर मौजूद राधा-कृष्ण से साथ फूल बिखेर कर किया। साथ ही सभी ने इस समारोह को बिना भेदभाव के एक दूसरे के साथ हर्षो उल्लास से मनाया।

No comments:

Post a Comment