Thursday, 7 April 2016

बस पास की तरह मेट्रो पास छात्रों को मिले


रामनरेश 
मुझे लगता है कि छात्रों के लिए बस पास की तरह मेट्रो पास की भी सुबिधा होनी चाहिए। आज कल यह बहुत ज़रूरी हो गया है। छात्र-छात्राओं का सारा समय सिर्फ बस में ही निकल जाता है। कई बार तो दो-दो घण्टे लग जाते हैं, बस में सफर करते, फिर भी अपने गंतब्य स्थान तक नही पहुंच पाते विद्यार्थी । इससे सिर्फ विद्यार्थी का ही नुकसान होता रहा है। बस का क्या पता की बो समय पर ही आये या अगर आ भी गयी तो कौन सा हमारे समय पर पहुंचा देगा, बस बाले का कथन "जल्दी आपको है हमे नही" अब इसमें करे तो क्या करे साथ ही इतना भीड़ की कई बार होता है की 'जेबकतरे' जेब साफ़ कर देते हैं या बैग में से कभी-कभी पुस्तक निकाल लेते है। इसी बजह से छात्रों के लिए मैट्रो कार्ड की जगह पास होना चाहिए और बहुत सस्ते में उपलब्ध कराये जाए। अब बस के भीड़ में अपना बैग सम्भाले या खुद को कई बार छात्र को अपनी क्लास छोड़नी पड़ती है उससे उसका नुक्सान होता है मैट्रो का कार्ड बहुत महंगा पड़ता है इसलिए ये बस में ही जाते हैं। 

No comments:

Post a Comment