अमन आकाश
श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 12-04-2016 को 43वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव की विधिवत शुरुआत "दीवा बलै अँधेरा जाए" की सुरलहरियों से हुई. गुरकीर्तन की पवित्र ध्वनि ने पूरे प्रांगण को गुरुमय कर दिया. मौके पर उपस्थित सभी छात्र, प्राध्यापक, अतिथियों ने परम्परागत रूप से सर को ढँक रखा था. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रोफ़ेसर और पंजाबी के प्रसिद्ध ग़ज़लकार बरिंदर सिंह चौहान कर रहे थे. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मंच पर कॉलेज की माननीया प्रिंसिपल डॉ. मनमोहन कौर और गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अतिथियों को मंच पर ससम्मान आमंत्रित किया. सभी आगंतुकों को पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. तमाम औपचारिकताओं के बाद प्रिंसिपल महोदया ने छात्रों को संबोधित किया. उनका संबोधन हमेशा प्रासंगिक और प्रेरणादायक होता है.
कमिटी के चैयरमैन मंजीत सिंह जीके ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "छात्र पूरी लगन से पढ़ाई करें, हम उन्हें हर हाल में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे." उनके संक्षिप्त संबोधन के बाद कॉलेज एनुअल रिपोर्ट पेश किया गया. कॉलेज की हर क्षेत्र की गतिविधियों और उपलब्धियों को काफी रोचक तरीके से ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रस्तुत किया गया. मौके पर उपस्थित तमाम अतिथियों और छात्रों ने भरपूर तालियों से इस प्रस्तुति को सराहा. फिर शुरू हुआ सम्मान, पुरस्कार और प्रोत्साहन का दौर. कॉलेज में लम्बे समय से सेवा दे रहे चुनिंदे शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ्स को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. फिर वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित किया गया. अंत में कॉलेज के विभिन्न सोसाइटीज को भी पुरस्कृत किया गया. छात्रगण ट्रॉफी और प्रमाणपत्र पाकर काफी खुश दिखे. अंत में सभी छात्रों को शुभकामनाएं और आशीर्वचन देकर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी..
No comments:
Post a Comment