प्राची टण्डन
'मिर्जिया' नहीं दो स्टार किड्स, हर्षवर्धन कपूर और सैन्यमी खेर वजह से, नहीं लांच और भाग मिल्खा भाग के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फ़िल्म के कारण चर्चा है. इस फिल्म का चर्चा इस लिए है क्यों कि पटकथा गुलजार ने लिखी है. फ़िल्म 'मिर्जिया' पंजाबी प्रेम कथा पर आधारित है. इस फिल्म में मेहरा ने बड़ी कमाल सिनेमेटाग्राफी का इस्तेमाल किया है. इस फिल्म को सरल फ़िल्म बनाने की जगह इसमें कई मोड़ देकर दर्शक को उलझा दिया है. फ़िल्म कि कहानी बार-बार अलग ट्रैक पर जाती दिखती देती है, जिससे दर्शक को पकड़ नहीं पाती है. फ़िल्म में प्रेम कहानी को प्रमुखता से उभारना जरुरी था पर इतना ज्यादा आर्टिस्टिक टच दिया गया है कि दर्शक को परेशानी हो सकती है. फ़िल्म में कुछ एक दृश्य अनावश्यक से लगते है. ऐसा लगता है कि उन्हें अलग से एक सपोर्टिंग ट्रैक पर चलाया गया है.
इस फिल्म का संगीत कान दर्शक को बेहद उबाऊ लगेगा. दलेर मेहँदी बेवजह अलापें लेते मालूम पड़ते हैं. दर्शक एक वक़्त के बाद आप अपने कानो पर हाथ रखने को मजबूर हो जायँगे और जल्द से जल्द संगीत के मंद होने की दुआ करेंगे. फ़िल्म को जो दो स्टार मिले हैं उसकी वजह है फ़िल्म की लोकेशन की भव्यता और कैमरा वर्क, जिस खूबसूरती के साथ इसे फिल्माया गया है वो लाजवाब है. कलाकारों का अभिनय कई जगह कमज़ोर और सीरियस जगहों पर मजबूत होता दिखता है. कुल मिलाकर फ़िल्म मिक्स रिव्यु लेती है. वीकेंड पर हज़ार रूपये तक की टिकट खरीद कर फ़िल्म देखने की सलाह हम नहीं दे सकते, वो आपकी व्यक्तिगत पसन्द है.
No comments:
Post a Comment