श्रेया उत्तम
देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 3 दिन तक चलने वाले फिल्म महोत्सव का उदघाटन बुधवार को हुआ। इस महोत्सव की शुरुआत सितम्बर 2016 में हुई थी। जिसमें 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मारवा स्टूडियो की ओर से हुआ था। उसके ठीक 5 महीने बाद दूसरी बार उड़ान उत्सव ने नयी प्रतिभा तथा सोच को बढ़ावा देने के लिये 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है।
पिछली बार की तुलना में इस बार उड़ान की टीम ने 8 विषयों को चुना है जिसमें से One act play(वन एक्ट प्ले) में 45 महाविद्यालयों के 700 सहभागियों ने,फिल्म फेस्टिवल में 67 कॉलेज ने, रचनात्मक लेखन में 600, फोटोग्राफी में 300, पोस्टर मेकिंग में 247, स्कल्प्चर(मूर्ति कला) में 105, ग्रेफिटि में 246, तथा कार्टून मेकिंग में 242 सहभागियों ने पंजीकरण कराया है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित भीष्मपीतामाह तथा शक्तिमान की अदाकारी प्रस्तुत करने वाले अदाकार मुकेश खन्ना जी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी बेहद ज़रूरी है, लेकिन जहाँ अभिव्यक्ति युवाओं को गुमराह करने लगे वहाँ उसका विरोध करने की और उसे रोकने की पूरी कोशिश की जानी ज़रूरी है। साथ ही साथ समारोह में उपस्थित अशोक धारावाहिक में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले मनोज जोशी जी ने कहा की "ये उड़ान है हमारी भारतीय संस्कृति के सोपाणो की, राष्ट्रभावना, राष्ट्रचेतना को संजो कर रखने वाली संस्कृति की, और ये उड़ान हमेशा बनी रहनी चाहिये"।
लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कहा की आज के समय में जेएनयू रघुवंशी दशरथ की तरह है जिसको उड़ान रूपी राम का सहारा प्राप्त हुआ है! सभी छात्र-छात्रायें इस महोत्सव में विशेष रुचि दिखा रहे हैं।
समारोह में लेखिका अद्वैता काला,जीआईए की चेयरपर्सन ललिता, आरएसएस प्रचारक श्रीमंत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment