Sunday, 26 February 2017

भारतीय टीम को पुणे टेस्ट में आस्ट्रेलिया से मिली विराट हार

अर्शियान 
लगातार बिना हारे 19 टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम को पुणे में आस्ट्रेलिया से 333 रनो की एक विशाल हार का सामना करना पड़ा। 2016 से चल रहा भारत का विजयीरथ आखिरकार पुणे में थम गया। इस विजयीरथ को आस्ट्रेलिया ने रोका। आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट की नम्बर एक भारतीय टीम ने पुणे की पिच पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो के सामने अपने  घुटने टेक दिये। जबकी कंगारुओ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 285 रन बनाए जिसके जवाब मे भारतीय टीम मात्र 105 रन ही बना सकी। भारत ने पहली पारी मे अपने आखिरी सात विकेट मात्र 11 रनो के भीतर ही तवाँ दिये थे।
155 रनो की शानदार बढ़त के साथ आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए और भारत के सामने 440 रनो का एक विशाल लश्र्य रखा, जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का शानदार शतक भी शामिल है जो कि इस सीरीज़ में किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक है। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी की तरह दूसरी  पारी में भी जल्दी-जल्दी विकेट गवाँ दिये।  कप्तान कोहली समेत  भारत के शुरुआती तीन विकेट मात्र पचास रनो के अंदर ही गिर गए थे, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पारी को सम्भालने की कोशिश की परंतु उनका साथ कोई खिलाड़ी नहीं दे पाया और पूरी भारतीय टीम मात्र 107 रन पर ही सिमट गयी।
2016 से लेकर भारतीय बल्लेबाज़ो का यह अब तक टेस्ट में सबसे खराब प्रदर्शन है। आस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ टेस्ट में 333 रनो की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2004 नागपुर में आस्ट्रेलिया ने भारत को 242 रनो से शर्मनाक शिकस्त दी थी, जोकि भारत की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है।

No comments:

Post a Comment