रामनरेश
मोबाइल को स्विच ऑफ करने या साइलेंट करने के लिए नाटक के जरिये बताया ये नया तरीका था.
जादुई कहानी जिसमे दो परी एक भोले-भाले लड़के रोबिन से प्यार करने लगती है, जिसे प्यार के बारे में कुछ नही पता होता. दोनों उसे लुभाने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन वो है कि बार-बार खाना मांगता है. लेसेंडा रोबिन के प्यार में एक चरवाही सिल्विया भी पड़ जाती है और रोबिन भी उससे प्रेम करने लगता है. दोनों में दिनोदिन प्यार बढ़ता ही जाता है, वो प्यार की कसम खाने लगते हैं कि एक-दूसरे के लिए ही जियेंगे. चुड़ैल जादूगरनी यह समझने लगती है कि रोबिन उन्हें प्यार करता है, लेकिन जादूगरनी को चकमा देकर चरवाहन सिल्विया से मिलने चला जाता है. सिल्विया अपनी बहन को गाने के माध्यम से सब बताती है और उससे राय लेती है. जादूगरनी सिल्विया और रोबिन को प्यार करते पकड़ लेती है और सिल्विया को सजा देती है. रोबिन जादूगरनी को कसम दिलवा देता है कि वो सिल्विया और मेरे बीच न आये. लेकिन चुड़ैल जादूगरनी सिल्विया को अकेले में धमकी देती है कि वो रोबिन को यह बोले कि वो रोबिन से प्रेम नहीं करती.
रोबिन के बार बार पूछने पर वो सब कुछ बता देती है. चुड़ैल जादूगरनी ने जो अपने नौकर त्रिवे को भेजा था वो भी सिल्विया और रोबिन के साथ हो गए. साथ ही उन दोनों को बोला की हम चुड़ैल को धोखा देंगे. रोबिन दोनों चुड़ैल से प्यार का ढोंग करके छड़ी छीन लेता है और उन्हें सबक सिखाता है.
साउंड सिस्टम बहुत ही अच्छा रहा. कहीं-कहीं ही लाइट खराब हुई, बाकी सब ठीक रहा. दर्शकों की संख्या अच्छी-खासी संख्या दिखी..
No comments:
Post a Comment