Monday, 30 October 2017

छात्रों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश

रजत कुमार 
दिल्ली विश्वविद्यालय के भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में एन.एस.एस. द्वारा  प्रदूषण रहित  दिवाली मनाने के संदेश को प्रसारित करने के लिए पोस्टर बनाने व स्लोगन लेखन  प्रतियोगिता पिछले दिनों आयोजित की गई l प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश देते हुए कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली भी निकाली।  छात्रों को दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संदेश दिया, ताकि प्रदूषण फैलाने में कम से कम छात्रों का योगदान न रहे। रैली के माध्यम से छात्रों ने बताया कि किस प्रकार से पटाखों से वायु प्रदूषण बढ़ता है। 

दीयों के महत्व को बताते हुए  केवल दिए जलाने  की सलाह दी। साथ ही पटाखों से मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। इसी दौरान छात्रों ने स्वयं भी पटाखे नहीं जलाने की शपथ ली। छात्रों ने आगे से इस पर्व को कैसे मनाया जाए, पटाखों पर खर्च करने वाले धन को किस तरह से गरीब व असहाय बच्चो पर खर्च कर उनके साथ मिलकर खुशियां बाटने का सुझाव दिया। हम युवा वर्ग को अब  नये सिरे से सोचने की जरूरत है। (एन.एस.एस) की पहल को हमें सार्थक बनाना चाहिए ।हम सभी दीवाली पर लाखों रुपये सिर्फ पटाखों पर खर्च करते है जबकि  हमे बदले में सिवाए प्रदूषण और स्वस्थ्य समस्याओं के  कुछ नही  मिलता। हम इसी पैसे से तमाम लोगों के घर में दीये जलाकर रोशन कर सकते हैं। ख़ुशी के पर्व पर उनकी खुशी का हिस्सा बन सकते हैंl कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. जी.के.अरोरा जी ने एन.एस.एस. के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह  व अन्य  एन.एस.एस के पदाधिकारी, समनवयक व स्वयंसेवक आदि ने अपनी  मौजूदगी दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment