Wednesday, 15 November 2017

सोशल मीडिया का गलत उपयोग

अनुज 
यह दौर इंटरनेट का दौर है। इक्कीसवीं शताब्दी में इंटरनेट का चलन काफ़ी तीव्रता से बढ़ रहा है और सोशल मीडिया को तो करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से कर रहे है और कुछ इसका  दुरुपयोग कर रहे हैं। यहीं से शुरूआत होती है स्वतंत्रता के नाम पर अराज़कता फैलाने की जिस प्रकार से सैकड़ों लोग ज़्यादा से ज़्यादा कार्य सोशल मीडिया इंटरनेट पर करते हैं जैसे फेसबुक, ट्वीटर, गूगल आदि।  लेकिन कई लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर अपहरण, चोरी, डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।  ऐसे ही आतंकी संघटन आई एस आई एस देश में अशांति व बम धमाके तथा हमारे देश की आंतरिक मामले से जुड़ी जानकारी भी सोशल मीडिया व इंटरनेट के जरिए निकालते हैं। साइबर क्राइम के अनेक मामले हर रोज़ आते रहते हैं। आतंकी संघठन आई एस आई एस देश में  घुसपैठ करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हैं इसलिए इंटरनेट व सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही व सजा होनी चाहिये जिससे देश सुरक्षित रहे व स्वतंत्र  रहे।

No comments:

Post a Comment