आशुतोष मिश्रा
दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रामलाल आनंद महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव 'नेक्सप्लोरा 2018' का तैयार किया तो वहीं ऊर्जावान छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य शुभारंभ 16 फरवरी को भरतनाट्यम के शानदार मर्मस्पर्शी प्रस्तुति के साथ हुई । इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं छात्रसंघ सलाहकार डॉक्टर सुभाष चंद्र डबास, कला एवं सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ नीना मित्तल, डॉक्टर संजय शर्मा और छात्रसंघ के कई पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नेक्सप्लोरा 2018 सभी नकारात्मक प्रवित्तियों पर सकारात्मकता का प्रतीक है। हम बेहतर करने के लिए सतत प्रयत्नशील है और मुझे खुशी है कि मेरे कॉलेज के लोग सदा ही मेरे साथ होते हैं।
कार्यक्रम के प्रथम दिन स्वरचित कविता पाठ का आयोजन इसके अलावा गायन प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रा फोटोग्राफी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया और पुरस्कार भी जीते। इस कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सिक्किम से दिल्ली आए हुए लगभग 50 प्रतिभागी वार्षिकोत्सव का आनंद उठाने पहुंचे। इनके साथ वीरेंद्र सिंह बोकन (सहायक निर्देशक एक भारत श्रेष्ठ भारत) के.एल.पार्चा (जिलायुवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र) डॉ ए. के. ग्रूम (सिक्किम प्रतिभागी प्रमुख)भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।इन सभी लोगों का स्वागत प्राचार्य व छात्रों के द्वारा फूलमाला पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया। सिक्किम से आये हुए प्रतिभागियों ने नृत्य और अपने गीत के माध्यम से अपने क्षेत्रीय संस्कृति की छटा बिखेरी वही अनेकता में एकता का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में डीसीपी साउथ वेस्ट मोनिका भारद्वाज अपनी टीम के साथ पहुंची, महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुभाष चंद्र डबास ने पुलिस उपायुक्त व उनकी टीम का एक जीवंत पौधे से स्वागत किया। पुलिस उपायुक्त ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से खासकर छात्राओं को दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया तथा लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई हिम्मत ऐप के बारे में भी जानकारी दी।
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन का आकर्षण कुतबी ब्रदर्स सूफी गायकों की गीत रहे, जिनके बॉलीवुड एवं सूफी गीतों ने वहां मौजूद सभी युवाओं व श्रोताओं का मन मोह लिया ।
महोत्सव के दूसरे दिन 17 फरवरी को एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, कार्टून मेकिंग व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्रों व अन्य जगहों से आए हुए छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का समापन भव्य अंदाज में किया गया। उत्सव के अंतिम दिन शाम को पंजाबी गायक 'द लैंडर्स' यहां शामिल हुए ,उन्होंने अपने अंदाज में ही गीतों से समा बांध दिया ।उनके गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके ।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार गुप्ता ,डॉ संजय शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक, डॉ सुभाष चंद्र डबास, डॉ नीना मित्तल एवं अन्य शिक्षकगण तथा छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment