Saturday, 1 December 2018

योगी उर्फ अजय सिंह बिष्ट ने हिन्दू देवी-देवताओं को जाति प्रमाण-पत्र बांटना शुरु किया

बिपिन बिहारी दुबे 
हनुमान जी बचपन से सबसे फेवरेट देवता रहे हैं। समझिए कि रात को लोटा लेकर खेत में जाना पड़े या स्कूल न जाने के लिए बारिश करवाना पड़े। हनुमानजी जी ही काम आते थे। अभी योगी जी ने कंफ्यूजिया दिया। समझे मे नहीं आ रहा कि हनुमानजी का ताकत सच्चा है कि योगी जी का बात। इस कंफ्यूजन के पीछे एक घटना है जो आपसे साझा कर रहा हूँ। उम्मीद है आप मेरी मदद करेंगे। 

साल 2012, जून की बात है। बहन के शादी की तैयारी चल रही थी। घर में रंग-रोगन का काम लगा था। घर में हनुमानजी का निजी और निर्विवादित मंदिर है इसलिए रंग का काम पहले हनुमानजी से ही शुरू हुआ। मूर्ति की रंगाई के दौरान ही पेंट का डब्बा मजदूर के हाथ से छूट कर नीचे गिरा और उसमें से पेंट उछल कर मजदूर के आंख में जा पड़ा। उसके आँख से दिखना बंद हो गया। हमने तत्काल पानी, ऑय ड्रॉप का व्यवस्था किया, नाम मात्र सुधार हुआ। लगभग 4-5 दिन इलाज के बाद उसकी आंख सामान्य स्थिति में तो आ गयी लेकिन उसके अंदर डर बैठ गया। हैरत कि बात यह है कि डर का कारण आँख में चोट लगना नहीं था।

वो लड़का दलित था और किसी ने पेंट करने से पहले उसे चेताया था कि हनुमानजी की मूर्ति को दलित को नहीं छूना चाहिए। हमने उसे समझाया कि ऐसा कुछ नहीं होता। चुकि मंदिर हमारा था तो और कोई रोक नहीं सकता था, इसलिए वो लड़का पेंट करना शुरू किया। लेकिन पेंट गिरने और उसके आँख में चोट लगने की घटना ने उसके दिमाग में बैठा दिया कि उसने मूर्ति छू कर पाप किया है। इसलिए हनुमान जी ने उसे झटका दिया। 

इसलिए एक तो योगी ऊपर से सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री ने हनुमान जी को दलित होने की घोषणा की तो मैं कंफ्यूजिया गया। 

अगर हनुमान जी दलित हैं तो उन्होंने ने अपने जाति के लड़के के साथ ऐसा क्यों किया?

और अगर गलती से पेंट भी गिर गया तो उन्होंने लड़के की रक्षा क्यों नहीं की?

असली बात ये कि जब वो अपने जाति के लड़के की रक्षा नहीं कर सके तो बाकी लोग उन पर भरोसा क्यों करें?


इस भ्रम को दूर करने में आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। भक्त गण तो जरूर कर सकेंगे। किसी से नहीं हुआ तो मेरी बात योगी जी तक ही पहुंचा दीजिए मुझे भरोसा है वो इसका कारण जानते होंगे और नहीं तो कुछ ढूंढ कर ले आएंगे। 

अंत में योगी जी भी इसका जवाब न दे सके तो उनसे कहिए कि जिस काम के लिए आपको चुना गया है कम से कम वो ही कर लीजिए। हनुमानजी जी क्या है? कौन है? ये भक्त और भगवान के बीच में छोड़ दीजिए।

No comments:

Post a Comment