करुणानयन चतुर्वेदी
दिल्ली, 8 फरवरी । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भारत रंग महोत्सव के बारहवें दिन तीसरे अंतरराष्ट्रीय नाटक ‘इमेजेस ऑफ लव’ का मंचन हिल्ट ब्लैक लाइट थिएटर (प्राग, चेक गणराज्य) ग्रुप द्वारा किया गया। इस नाटक का मंचन दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग स्थित कमानी सभागार में किया गया ‘इमेजेस ऑफ लव’ नामक इस नाटक में, फिल्म प्रोजेक्शनों को जीवंत ब्लैक लाइट थिएटर के साथ मिलाकर प्रेम, भावनाओं और प्रेम के विविध रूपों की एक स्वप्निल यात्रा दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई। यह नाटक मल्टीमीडिया प्रभावों और इंटरैक्टिव कहानी कहने की शैली का एक अद्भुत मिश्रण था, जिसने दर्शकों को हँसने, नाचने और प्रेम के उतार-चढ़ाव को महसूस करने के लिए प्रेरित किया। थियोडोर होइडेकर द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक में सभागार दर्शकों से भरा हुआ था। नाटक अपने अनूठे कलात्मक प्रयोगों और अभूतपूर्व दृश्य प्रभावों के कारण, यह नाटक दर्शकों को एक नई और अद्भुत नाट्य शैली का अनुभव कराने में पूरी तरह सफल रहा। नाटक में डिजिटल मल्टी मीडिया आदि बखूबी प्रयोग किया गया था।
No comments:
Post a Comment